Breaking
3 Sep 2025, Wed

thirdeyevision धड़-पकड़ कर चार चैन माउंटिंग एवं एक दर्जन हाईवा पर किए सख्त कार्यवाही..एसडीएम विशाल महाराणा अपने टीम के साथ रत-जगा कर धड़ा-धड़ कर रहे छापेमारी !

रेत माफिया के गुर्गे द्वारा पत्रकारों पर हमला दौड़ा-दौड़ा कर बुरी तरह पिटाई के बाद प्रशासन के सहयोग से उन्हें सुरक्षित निकाला गया ! वही पत्रकारों के ऊपर हमला पर बिफरे राजिम विधायक के निर्देश पर चंद घंटों में ही चार हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया..

इधर शातिर माफिया अंधेरे का फायदा उठाकर आधी-आधी रात को चोरी-छिपे रेत तस्करी करते थे, वही इन तस्करों का हौसला बुलंद होते देख पत्रकारों पर हमले पर गुस्साए विधायक ने स्पष्ट कहा की पत्रकार समाज का आईना, यह हमारे परिवार हैं.. उस पर हमला निंदनीय, अतः विधायक के निर्देश पर इन माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की बात कहीं, जिसके चलते जिला कलेक्टर के निर्देश पर SDM राजिम विशाल महाराणा के नेतृत्व में पुलिस खनिज एवं राजस्व के सहयोग से रत-जगा कर विवादित रावड ग्राम से आधी रात दो चैन माउंटिंग एवं एक हाईवा को रंगे हाथ पकड़ा..

वही शाम होते-होते फिंगेश्वर के पास ग्राम-सड़कड़ा के सुखा नदी से एक हाईवा तथा एक चैन माउंटिंग के खिलाफ सख्त कार्यवाही किए, वहीं अपर कलेक्टर विशाल महाराणा ने आम जनता से अपील किया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार से कोई अवैध तस्करी हो तो प्रशासन का सहयोग करें। वह हमें सूचित करें, हम उसका नाम गोपनीय रखेंगे हमारा उद्देश्य जनता की सेवा एवं सुरक्षा के साथ क्षेत्र में अमन शांति कायम करना है !

हमारी अन्य खबरें 👇🏼

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *