छत्तीसगढ़ से 600 से अधिक युवा एवं युवतियों ने लिया भाग..

गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा चिंतन शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष श्री विश्वविजय सिंह तोमर जी तीनो दिन उपस्थित रहे ! समापन के अवसर पर अपने प्रेरणा दायी उद्बोधन मे श्री योगेन्द्र गिरी जी ने कहा कि माता भगवती देवी शर्मा जी के जन्मशताब्दी के अवसर पर आयोजित इस चिंतन शिविर से निकले रचनात्मक आन्दोलन के शानदार संकल्प वन्दनीय एवं अनुकरणीय है !

सजल, श्रद्धा, प्रखर प्रज्ञा शांतिकुंज हरिद्वार
युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक श्री केदार प्रसाद दुबे जी ने लोक सेवियो के नेतृत्व कला के विकास का व्यवहारिक सूत्र प्रस्तुत किये! इस अवसर पर छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष श्री विश्वविजय सिंह तोमर जी ने कहा कि शांतिकुंज का दिव्य अनुभुति , अनुशासन गुरु के प्रति निष्ठा अभिभूत करने वाली है !शिविर मे भागीदारी कर बहुत कुछ सिखने को मिला ! शिविर मे शामिल युवा सुश्री राखी वैष्णव, सुश्री नेहा साहू साहू एवं दन्तेवाड़ा से ओमप्रकाश आदि ने अपनी अभिव्यक्ति दिये ! इस अवसर पर श्री सुखदेव निर्मलकर जी ,श्री परमेश्वर साहू जी , श्री प्रमोद शर्मा जी, श्री ओमप्रकाश राठौर जी उपस्थित रहे ! कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष सिंग जी ने किया ! उपरोक्त शिविर मे छत्तीसगढ़मय के प्रत्येक ब्लाक से चयनिय किये गये 600 से अधिक युवा सम्मिलित रहे ! उपरोक्त समापन समारोह दिव्य वातावरण मे सम्पन्न हुआ !
ताज़ी, हेल्दी, स्वादिष्ट केक आपके खुशियों के अवसर पर आर्डर करें… 8817778421

हमारी अन्य वेब पोर्टल न्यूज़…
