डॉ स्वामी राजेश्वरानन्द एवं रामकृष्ण त्रिपाठी के नेतृत्व में हुआ हवन

रायपुर रानुप्रिया: श्री सुरेश्वर महादेव पीठ में डॉक्टर स्वामी राजेश्वरानंद जी एवं रामकृष्ण त्रिपाठी जी के नेतृत्व में अहमदाबाद विमान दुर्घटना में जितने भी व्यक्ति जो की मेरे हिसाब से बाबा शिव के भक्त थे उन्हें शांति प्रदान करने हेतु श्री नंदकिशोर अग्रवाल जी श्री किशोर महानंद राजा अग्रवाल महेंद्र अग्रवाल रमेश प्रजापति भूषण साहू बलराम साहू दानीराम साहू सभी ने मिलकर यम गायत्री का पाठ करके श्री गणेश जी वरुण देवता नवग्रह षोडश मातृका घृत मातृका सर्वतो भद्र मंडल एवं सत्य बसु विश्वे देवा का आवाहन करके सत्य बसु विश्वे देवा जो कि मृत व्यक्तियों को शांति प्रदान करते हैं एवं बैकुंठ का रास्ता दिखाते हैं उनकी पूजन अर्चन करके यम गायत्री के मंत्र गायत्री मंत्र इस प्रकार है:

ॐ सूर्याय पुत्राय विद्महे महाकालाय धीमहि, तन्नो यमः प्रचोदयात्
11000 मंत्रों के द्वारा हवन किया गया, श्री सुरेश्वर महादेव उन्हें बैकुंठ लोक प्राप्त करें ऐसी कामना हम करते हैं और उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में दुख सहने की प्रबल शक्ति प्रदान करें
ताज़ी, हेल्दी, स्वादिष्ट केक आपके खुशियों के अवसर पर आर्डर करें… 8817778421

