अफसरों को दिया हिदायत फिर ऐसी गलती न हो- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

सरकारी अस्पतालों में मीडिया कवरेज को लेकर जारी आदेश हुआ निरस्त
रायपुर: पत्रकारों के विरोध के बाद सरकारी अस्पतालों में मीडिया कवरेज को लेकर जारी आदेश को तत्काल निरस्त करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है, स्वास्थ्य सचिव अभी विदेश दौरे में है, उनके लौटते ही जिन बिंदुओं पर आपत्ति है उस पर चर्चा की जाएगी, आपत्ति वाले बिंदुओं को सभी पत्रकारों की सहमति से हटा दिया जाएगा…
मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा- “मीडिया हमारा आईना है” जहां हमारी कुछ खामियां होती है उसको तत्काल दिखाने का काम करते हैं, खामियों को हम तत्काल ठीक करते हैं, हमारा कोई भी उद्देश्य मीडिया कवरेज को रोकना नहीं है, आगामी समय में प्रेस क्लब और मीडिया बंधुओं के साथ बैठकर चर्चा की जाएगी, चर्चा के बाद संशोधित आदेश जारी किया जाएगा…

उन्होंने कहा, फिलहाल जारी आदेश को निरस्त कर दिया गया है, अधिकारियों को भी निर्देशित कर दिया गया है, वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने प्रेस क्लब के पदाधिकारियों एवं पत्रकार बंधुओं से अपील की है कि आगे जो भी संशोधित आदेश जारी होगा आपकी उपस्थिति में चर्चा के बाद किया जाएगा…

हमारी युट्यूब चैनल लिंक https://youtube.com/@kalchakra365
