Breaking
3 Sep 2025, Wed

thirdeyevision विधायक रोहित ने लाया विष्णु देव सरकार की बड़ी सौगात, जिला गरियाबंद के छात्रों को मिलेगी ११.४२ करोड़ की ५०० सिटर सेन्ट्रल लाइब्रेरी

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के युवाओं के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश के 17 शहरी क्षेत्रों में अब सेंट्रल लाइब्रेरी और रीडिंग ज़ोन बनाए जाएंगे। इसके लिए सरकार ने ₹114.5 करोड़ की स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह परियोजना युवाओं को पढ़ाई, प्रतियोगी परीक्षाओं और कैरियर की तैयारी में मदद करेगी। वही जिला गरियाबंद को भी विष्णु देव सरकार छत्तीसगढ़ शासन की ओर से ११.४२ करोड़ की ५०० सिटर सेन्ट्रल लाइब्रेरी की सौगात मिला, जहाँ क्षेत्र के उर्जावान विधायक रोहित साहू ने माननीय मुख्यमंत्री, मा.नगरीय निकाय प्रशासन मंत्री, मा.वित्तमंत्री को कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया..

जहां विधायक रोहित ने कहा- स्वर्णिम भविष्य की गारंटी भाजपा हमारी सरकार, युवा साथियों को नए अवसर देने एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हमारी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। नालंदा परिसर की तर्ज पर अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए गरियाबंद जिले में 500 सीटर सेन्ट्रल लाइब्रेरी की सौगात प्रदेश सरकार ने दी है। इस महत्वपूर्ण सौगात के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव एवं वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी का समस्त गरियाबंद जिलेवासियों की ओर से हार्दिक आभार एवं सभी छात्र छात्रों को बधाई।

  • सुकमा
  • दंतेवाड़ा
  • सूरजपुर
  • बैकुंठपुर
  • चिरमिरी
  • राजनांदगांव
  • कोंडागांव
  • बिलासपुर
  • महासमुंद
  • और अन्य 8 शहर शामिल हैं।

विकसित भारत के लक्ष्य में युवाओं की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा हो, इसके लिए हमारी सरकार उन्हें सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है।

उद्देश्य क्या है?

राज्य सरकार का उद्देश्य है कि हर जिले के युवाओं को समान शैक्षणिक संसाधन मिलें, ये सेंट्रल लाइब्रेरी न केवल किताबों का भंडार होंगी, बल्कि यहां इंटरनेट, डिजिटल रिसोर्स, अध्ययन कक्ष और ग्रुप डिस्कशन स्पेस भी उपलब्ध होंगे।

सरकार का बयान:

शहरी प्रशासन मंत्री ने कहा- “यह पहल युवाओं को डिजिटल और शैक्षणिक संसाधनों से जोड़ने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। हम चाहते हैं कि गांव-कस्बे के छात्र भी IAS-IPS जैसे सपनों को पूरा कर सकें।”

युवाओं में उत्साह:

इस घोषणा के बाद छात्रों और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं में उत्साह है। उन्हें उम्मीद है कि अब उन्हें शहरों या निजी संस्थानों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।


यह योजना छत्तीसगढ़ के शिक्षा पर केंद्रित विकास मॉडल की झलक है। आने वाले समय में ये लाइब्रेरीज़ लाखों युवाओं के भविष्य को आकार देने में मददगार साबित होंगी।


हमारी युट्यूब चैनल लिंक  https://youtube.com/@kalchakra365

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *