Breaking
4 Sep 2025, Thu

thirdeyevision विधायक रोहित साहू की सक्रियता ला रही है अब रंग.. फिंगेश्वर सामुदिक स्वास्थ्य केंद्र में किया था ओटी कक्ष का उद्घाटन

रानुप्रिया (रायपुर): राजिम विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री रोहित साहू जी के प्रयास से आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फिंगेश्वर में सिजेरियन प्रसव का शुभारंभ हुआ, जिसमें श्रीमति निर्मला ध्रुव पति श्री जागेश्वर ध्रुव ग्राम गदहीडीह वार्ड नंबर 15 का सफल सिजेरियन प्रसव कराकर शुभारंभ किया गया, साथ ही श्रीमती निर्मला ध्रुव का महिला नसबंदी भी किया गया। माननीय विधायक द्वारा ओटी कक्ष का उदघाटन के पश्चात प्रसव उपरान्त जच्चा-बच्चा से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना व उपहार भेंट किये। माननीय विधायक महोदय के द्वारा ऑपरेशन कक्ष के शुभारंभ को निश्चित ही क्षेत्र की जन समुदाय के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि बताया। जनसमुदाय को निश्चित रूप से इसका लाभ मिलेगा…

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गरियाबंद डॉ. यू.एस. नवरत्न एवं पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गरियाबंद डॉ. गार्गी यदु पाल के द्वारा इस उपलब्धि हेतु समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को शुभकामनाएं व बधाईयां प्रेषित किया गया। इस अवसर पर विभाग से बीपीएम सौरभ विरमानी, बीईटीओ योगेश पराना, सहा.ग्रेड 02 उत्तम कुमार साहू, उदित कुमार ध्रुव, योगानंद चक्रधारी, खोमेश्वर साहू लोकनाथ साहू, विजय चेलक, प्रकाश साहू, सपना डे, चंचल गोस्वामी एवं समस्त अस्पताल स्टॉफ उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *