इस श्रावण खास आपके लिए.. गीत संगीत भजन-पूजन-प्रवचन के साथ अलौकिक तांत्रोक्त अनुष्ठान

श्रावण के प्रत्येक सोमवार तांत्रोक्त विधि से पार्थिव शिवलिंग पूजन-आचार्य: पं. टिमन पांडेय (उड़ीसा द्वारा)
रानुप्रिया(रायपुर)
गुरु सत्ता सेवादार स्वामी पन्नालाल वशिष्ठ ने एक खास मुलाकात की चर्चा में बताया..

इस श्रावण धर्म नगरी राजिम के त्रिवेणी संगम महानदी में स्थित त्रेता युगीन माता सीता के अंजुलि द्वारा निर्मित ‘कुलेश्वर महादेव’ से लगा पवित्र लोमष ऋषि आश्रम बेलाही घाट में जहां वनवास के वक्त इसी दंडकारण्य के आश्रम में माता सीता ने शिव उपासना किया था..

ईश्वरीय सत्ता के आदेश में ऋषि परंपरा के अनुरूप प्रकांड पंडित ज्ञानियों के सानिध्य में आध्यात्मिक एवं धार्मिक अनुष्ठान, पूजन-कीर्तन किया जा रहा है, जिसका मूल स्वरूप 25 जुलाई से विशेष अनुष्ठान प्रारंभ किया जाएगा। वशिष्ठ जी ने यह भी बताया कि…
*प्रथम चरण में वैदिक कर्मकांड आश्रम में प्रातः ब्रह्म मुहूर्त से ही 3 घंटे वैदिक वेद पाठ पंडितों द्वारा किया जा रहा है… *द्वितीय चरण में प्रत्येक सोमवार को आचार्य पंडित टिमन पांडे (गुरु सत्ता अनुशरणम ट्रस्ट हल्दी पीठ नुआपाडा उड़ीसा) के पीठाधीश्वर द्वारा प्रातः 9:30 से 12:30 तक पार्थिव शिवलिंग निर्माण तथा तांत्रोक्त विधि-विधान से पूजन अभिषेक किया जाएगा..
*तीसरे चरण में पंडित अश्वनी प्रसाद दुबे (भक्ति वेदांत तथा प्रसिद्ध भागवताचार्य) के श्रीमुख से प्रति दिवस दोपहर 1:30 से 5:30 तक सत्य सनातन धर्म पर वैदिक व्याख्यान ज्ञान प्रवाह दिया जाएगा..

*चतुर्थ चरण में प्रसिद्ध प्रवचन कार पं. विशाल दास वैष्णव (कर्मकांडी आचार्य द्वारा) प्रभु महिमा पर कथा पुराण सुनाया जाएगा..
उक्त पूरे कार्यक्रम का आयोजन गुरु सत्ता सेवादार डॉक्टर पन्नालाल वशिष्ठ साधक एवं आयुर्वेदाचार्य धर्मनगरी राजिम निवासी द्वारा संचालित किया जा रहा है..
कौन है यह सक्सियत डॉ.पन्नालाल वशिष्ठ..??
डॉक्टर वशिष्ठ नगर के जाने-माने तांत्रोक्त साधक एवं आयुर्वेदाचार्य है, जिन्होंने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में अपने बीते दिनों कैशियर के पद को पूरी ईमानदारिता से कर्तव्य निर्वहन करने में सम्मानित थे, सेवा निवृत्ति के बाद पूर्ण रूपेण धार्मिक आयोजनों में समर्पित रहते हैं, लोक कल्याण तथा वैदिक सनातन परंपरा को स्थापित करने तथा नए पीढ़ी को संस्कारित बनाने ऐसे धार्मिक अनुष्ठान को चलाते नजर आए, जहां आम जनता से अपील किया कि ऐसे ऋषि परंपरा के वैदिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्य लाभ लेवे तथा हमारे भारतवर्ष को गौरान्वित कर सुख-समृद्धि प्राप्त करें…

साथ किसी भी प्रकार से इस पुण्य आयोजन की पूरी जानकारी के लिए निम्न नंबर में संपर्क करने की बात कही.. 9826734001–8815739202
विस्तृत खबरो के लिए हमारी यूट्यूब चैनल Kalchakra365

साथ किविस्तृत खबरो के लिए हमारी यूट्यूब चैनल Kalchakra365सी विस्तृत खबरो के लिए हमारी यूट्यूब चैनल Kalchakra365
भी प्रकार से इस पुण्य आयोजन की पूरी जानकारी के लिए निम्न नंबर में संपर्क करने की बात कही.. 9826734001–8815739202विस्तृत खबरो के लिए हमारी यूट्यूब चैनल Kalchakra365
विस्तृत ख हमारी यूट्यूब चैन Kalchakra365विस्तृत खबरो के लिए हमारी यूट्यूब चै