एक वृक्ष आपके नाम…save tree का दिया सन्देश

रानुप्रिया(रायपुर): सावन उत्सव यंग वूमेंस ग्रुप नवापारा राजिम सर्व समाज द्वारा मनाया गया, इस अवसर पर महिलाओ ने अपने मन पसन्द ड्रेस वियर किया, साथ में हरी चूड़ियों और सोलह श्रृंगार करके सावन के इस पवित्र महीने में सबको इस ग्रुप ने यही संदेश दिया कि हर महिला इस सावन के पवित्र महीने में एक-एक पेड़ लगाकर अपने आसपास के लोगो को भी जागरूक करें ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ जलवायु और शुद्ध ताज़ी हवा मिल सके और पर्यावरण हमारा स्वच्छ रहे…

महिलाओ में जिन्होने सोलह श्रृंगार किया उनको गिफ्ट भी दिया गया, साथ ही सभी ने मिलकर आगे होने वाले सामाजिक पहल पर चर्चा की और सदकार्य के लिये हमेशा साथ रहने की बात की गई, सावन के इस पावन पर्व को आप सभी महिलाओ को एक जुट होकर एक ही मंच पर धूमधाम से मानने तथा ग्रुप ने सर्व समाज की महिलाओं को मनाने हेतु प्रेरित किया ताकि सभी महिलाएं एक दूसरे से परिचित होकर विभिन्न क्षेत्रों के गाइडलाइंस प्राप्त कर सके, जिससे आने वाली पीढ़ियों को हमेशा सही कैरियर गाइड लाइंस मिलते रहे और उनको हम महिलाओ द्वारा हर क्षेत्र का मार्गदर्शन सब युवा पीढ़ी को मिलते रहे…
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेणु सेवानी, मोना नागवानी, हर्षा फोटानी, पलक सुंदरानी, दीपिका राजपूत, प्रियंका मेश्राम, नीरजा पांडे, वंदना दुबे और दिप्ती मिश्रा गंडेचा आदि द्वारा सहयोग दिया गया जिससे कार्यक्रम सफल रहा….

Add…ताज़ी, हेल्दी, स्वादिष्ट केक आपके खुशियों के अवसर पर आर्डर करें… 8817778421
