पुरे श्रावण मास में ऋषि परंपरा सनातनी वैदिक श्रावणी शिव पूजन अनुष्ठान में ७ अगस्त से ९ अगस्त तक रहेगा खास

पत्रकार- रानुप्रिया(रायपुर): इस इश्वरी सत्ता के आदेश में पुण्य धरा श्री लोमश ऋषि आश्रम बेलाही घाट आश्रम में संतो द्वारा आमंत्रित वैदिक अनुष्ठान पर आपके एवं आपके पुरे परिवार को आशीर्वाद देने प्रतीक्षारत शिव सेवक

प्रतिदिवस 1.30 से दोपहर 01 बजे तक पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर तांत्रोक्त विधि से पूजन अभिषेक एवं दोपहर 01.15 से 02.30 तक दैनिक यज्ञ अनुष्ठान पं. श्री टीमन पांडे(ट्रस्टी- श्री गुरू सत्ता अनुशरणम् ट्स्ट हल्दी, जिला – नुआपड़ा उड़ीसा)
व्याख्यान प्रवचन – दोपहर 03 बजे से 05.30 तक पं अश्वनी प्रसाद द्रबे (भगवताचार्य), महंत श्री गोकुलगिरी – सर्वराकार (पीठाधीश्वर – श्री लोमश ऋषि आश्रम)
डॉ. रमाकांत शर्मा (भगवताचार्य), पं. विशाल दास वैश्णव, श्री फिरत निषाद (गुरू सेवादार),श्री तीरथ साहू (टीकाकार)

श्याम श्री हरि हरेश्वर महादेवाय नमः।।
चिरंजीवी श्री लोमस ऋषि आश्रम त्रिवेणी संगम तट पर आज 01_07_2025को श्री हरि हरेश्वर महादेव का पार्थिव लिंग निर्माण करअभीषेक अर्चन कर भजन करते हुए ससम्मान संध्या कालीन वेला में त्रिवेणी संगम में विर्सजन कार्य सम्पन्न कराया गया।
यह पुनीत कार्यों में आप सभी इष्ट मित्रों सहित सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।
