Breaking
6 Sep 2025, Sat

thirdeyevision राजिम आ रहे है, हो जाये सावधान, लक्ष्मण झुला में चाकूबाजी, 5-6 लोग हताहत,सुरक्षा में चुक,असामाजिक तत्वों का रहता जमावाड़ा

स्थानीय प्रशासन एवं मंदिर ट्रस्ट की भारी चुक से आए दिन होता यहां चाकू बाजी, अब तक दर्जनो हो चुके घायल, दहशत के माहौल में बताने से लोग डरते… कही अपराधो का अड्डा के नाम से बदनाम ना हो जाये लक्ष्मण झुला…??

अगर आप कुलेश्वर महादेव के दर्शन करने आते हैं तो हो जाएं सावधान, घट सकती है कोई बड़ी दुर्घटना..

रानुप्रिया(रायपुर): श्रावण लगते ही शिव भक्तों का राजिम क्षेत्र में जमावाडा होना सामान्य बात है, लोग दूर-दूर से महानदी के बीच स्थापित माता सीता के अंजुली से बने कुलेश्वर महादेव का दर्शन करने आते हैं..

पर दुर्भाग्य यहां स्थानीय प्रशासन एवं मंदिर व्यवस्था मे लापरवाही चलते आए दिन आसपास से पहुंचे असमाजिक तत्वों द्वारा अपराध होना सामान्य बात हो गई है..

हालांकि जो वाक्या हरेली के दिन हुआ काफी हृदय विदारक था, भय और डर के कारण कोई भी प्रत्यक्षदर्शी कैमरे के सामने आने को तैयार नहीं हुए… नवापारा क्षेत्र के 3-4 पत्रकार बंधू भी मौजूद थे,सबूत के अभाव में दबी जबान में हमें बताया, एक सजग मीडिया पर्सन होने के नाते इन बातों को अनदेखा करना हमने उचित नहीं समझा.. प्रत्यक्षदर्शियों ने जो कहा जो बताया उसे सुनकर जनहित में हमने बात आपके सामने रखी.. इस संवेदनशील मामला को समय रहते जिला प्रशासन एवं जनप्रितिनिधि शीघ्र संज्ञान ले…(पत्रकार-प्रवीण देवांगन ९९०७०८०१००)

कुलेश्वर मंदिर परिसर पहुंचते ही हमने देखा- दबी जबानों में लोग कुछ चर्चा कर रहे थे, खुलकर कोई कहने को तैयार नहीं थे, पुजारी परिवार की एक बहन अनामिका(फेक नाम) ने नाम नहीं छापने पर बताई की दो-तीन लड़के नवापारा क्षेत्र से तकरीबन 19-20 वर्ष के रहे होंगे, हाथों में चाकू लहराते घूम रहे थे, लक्ष्मन झुला में चलने वाले चार-पांच लोगों को रास्ता चलते ही हताहत किया.. प्रतीत होता मानो ये लोग नशा की कोई 10 गोली सेवन किये रहे होंगे.. एक सज्जन व्यक्ति ने मना किया तो उसके सिर के पास दो-तीन बार चाकू से हमला किया, हमने खून भी देखा, मोबाइल भी हमारे पास था… पर भय वस हम नहीं निकाल पाए.. घटना तक़रीबन 2 बजे के आस-पास हुई, उसके पहले मगरलोड क्षेत्र के पुलिस आकर के चले गए थे… आए दिन यह घटना यहां देखने को मिलता है..


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *