रानुप्रिया(रायपुर): प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजिम के द्वारा रक्षाबंधन का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया, ब्रह्माकुमारी हेमा दीदी ब्रह्मा कुमारी अंशु बहन, ब्रह्माकुमारी रीना बहन, ब्रह्माकुमारी मानसी ने जाकर राजिम विधायक रोहित साहू, एसडीएम विशाल महाराणा, राजिम थाना के टीआई अमृत साहू एवं समस्त स्टाफ को तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा गया, साथ में रक्षाबंधन का रहस्य भी समझाया गया, तिलक आत्मिक स्मृति का प्रतीक है एवं रक्षा सूत्र स्वयं को काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार से बचने का प्रतीक है… राजिम के नगर अध्यक्ष महेश यादव, नगर गणमान्य व्यवसाई भाई श्याम अग्रवाल, वार्ड पार्षद अजय पटेल एवं राजिम के गणमान्य नागरिको को रक्षाबंधन बांधा गया…
अगली बड़ी खबर- मंत्री के हरी झंडी में छुपा था लाखों का घपला

