Breaking
25 Dec 2025, Thu

कहा, नशे से दूर रहकर खेल, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में भविष्य संवारें युवा

उत्तर बस्तर कांकेर :-

सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आज नरहरदेव शासकीय  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कांकेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री आशाराम नेताम ने हरी झंडी दिखाकर धावकों को रवाना किया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

दौड़ दो वर्गों में आयोजित हुई पुरुष वर्ग की दौड़ नरहरदेव विद्यालय से प्रारंभ होकर घड़ी चौक, नया बस स्टैंड, मस्जिद चौक होते हुए पुनः विद्यालय प्रांगण में समाप्त हुई। बालिका वर्ग की दौड़ विद्यालय से प्रारंभ होकर मस्जिद चौक, पुराना बस स्टैंड होकर पुनः विद्यालय प्रांगण में संपन्न हुई।
  
  इस अवसर पर कांकेर विधायक श्री नेताम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवाओं को नशा त्यागने और इस सामाजिक बुराई से दूर रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि नशा किसी भी रूप में कैंसर से भी अधिक खतरनाक है। इससे दूर रहकर शिक्षा, खेल और रोजगार की  दिशा में भविष्य संवारने आगे आना होगा। उन्होंने मैराथन में शामिल सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और विजेताओं को शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री भरत मटियारा ने युवाओं को नशे से दूर रहकर देश के विकास में योगदान देने की बात कही। नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरुण कौशिक ने भी अपने संबोधन में नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए सभी को प्रेरित किया।

*ये रहे मैराथन के विजेता*
पुरुष वर्ग प्रथम स्थान – चम्पेश मरकाम (पुरस्कार ₹2001, मेडल व प्रशस्ति पत्र),द्वितीय स्थान – गुलाब मरकाम (₹1001, मेडल व प्रशस्ति पत्र), तृतीय स्थान – दसी राम (₹501, मेडल व प्रशस्ति पत्र) इसी तरह महिला में वर्ग प्रथम स्थान – निकेश्वरी तारम (₹2001, मेडल व प्रशस्ति पत्र), द्वितीय स्थान – अनिशा तेता (₹1001, मेडल व प्रशस्ति पत्र), तृतीय स्थान – सनीमा नुरेटी (₹501, मेडल व प्रशस्ति पत्र) शेष 7-7 छात्रों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

कार्यक्रम में नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री उत्तम यादव, नागरिक श्री महेश जैन, एसडीएम कांकेर श्री अरुण वर्मा, समाज कल्याण विभाग की उपसंचालक श्रीमती क्षमा शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री आर. सी. ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री रमेश निषाद, क्रीड़ा अधिकारी तथा संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *