बिहार विधानसभा चुनाव में जिम्मेदारी मिलने के चलते जनदर्शन कार्यक्रम कुछ दिनों तक स्थगित रहेगा
रानुप्रिया(रायपुर): भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व द्वारा राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण प्रचार अभियान की जिम्मेदारी सौंपे जाने के बाद उनका नियमित जनदर्शन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। विधायक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विधायक अगले कुछ दिनों तक बिहार के बांकीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी नीत एनडीए उम्मीदवार तथा छग भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन के समर्थन में प्रचार करेंगे। इस दौरान वह कई चुनावी रैलियों और जनसभाओं को संबोधित करेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव में जिम्मेदारी मिलने के चलते जनदर्शन कार्यक्रम कुछ दिनों तक स्थगित रहेगा, विधायक रोहित साहू के चुनाव प्रचार से लौटने के बाद पूर्व की तरह जनदर्शन में उपस्थित रहेंगे। विधायक रोहित साहू को यह जिम्मेदारी ऐसे समय में मिली है जब बिहार में चुनावी सरगर्मियां तेज हैं, जो उनकी राजनीतिक सक्रियता और पार्टी में बढ़ते कद को दर्शाती है। उक्त जानकारी उनके निज सहायक किशोर साहू ने दी है।
इसी नंबर को व्हाट्सएप में प्रयोग करें..


