Bilaspur Train Accident बिलासपुर में पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में जबरदस्त टक्कर, कुछ यात्रियों की मौत की खबरें, कई घायल
रानुप्रिया(रायपुर): बिलासपुर के लालखदान के पास बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। भीषण हादसे में पैसेंजर ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसा जयरामनगर रेलवे स्टेशन के पास हुआ। राहत कार्य जारी।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में आज (मंगलवार) के दिन भीषण रेल हादसा हो गया। लालखदान के नजदीक जयरामनगर रेलवे स्टेशन के पास यह ट्रेन हादसा हो गया। हावड़ा रूट पर चल रही पैसेंजर ट्रेन की मालगाड़ी से सीधी टक्कर हो गई। हादसे के चलते मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। वहीं, कई लोगों के घायल होने के साथ ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है।
मालगाड़ी से टकराई मेमू ट्रेन
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार मेमू ट्रेन के डिब्बे मालगाड़ी से टकरा गए। हादसा बिलासपुर स्टेशन के पास शाम करीब 4 बजे हुआ। इस बड़े हादसे में दर्जन भट्ट लोगों की मौत एवं घायल होने की जानकारी सामने आ रही है। रेलवे ने घायलों के उपचार के लिए सभी संसाधन उपलब्ध करा दिए हैं और सभी उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं।
इसी नंबर को व्हाट्सएप में प्रयोग करें..


