रानुप्रिया(रायपुर):- कल्पवास में आज कालेश्वर महाराज जेजरा वाले का 4 से 5:30 बजे तक प्रवचन एवं भजन गायकी का कार्यक्रम हुआ। अपने प्रवचन में कालेश्वर महाराज ने मानव मात्र के लिए राम जी की सेवा अनिवार्य है बताया। परमात्मा श्री कृष्ण की भक्ति करने वाला कोई वैष्णव हो, शिवजी की पूजा करने वाला आचरण राम जी का जैसा रखें, तो ही उसकी पूजा सफल होगी। श्री राम सेवा बिना रावण मरता नहीं। जगत में जितने महापुरुषों को शांति मिली है, उन सब को रामचंद्र जी की सेवा करने से ही मिली है। राम जी का एक-एक गुण जीवन में उतारना, यही राम जी की उत्तम सेवा है। राम जी की सेवा अर्थात मर्यादा का पालन करना ,चंदन और पुष्प से, फूल माला से, भोग से, राम जी की सेवा करो, यह साधारण सेवा है ,क्योंकि फूल, भोग, आदि भगवान कहते हैं, यह तो मेरा ही बनाया हुआ है, राम जी कहते हैं कि बेटा यह सब मैंने तुम्हें दिया है और उसी को तो मुझको दे रहा है। बीच-बीच में भजन में महाराज जी गाते गाते नाचते, और लोगों को नचाते हैं, लोगों ने इस क्षण का भरपूर आनंद लिया।

आज कथा में श्री रमेश साहू उनकी धर्मपत्नी, जीवन सेन, शत्रुघ्न, महेंद्र ,उनकी धर्मपत्नियां डॉक्टर पन्नालाल उनकी धर्मपत्नी, वेदु, गोविंद राजपाल ,नारायण भाई, सुंदरलाल पंजवानी आदि कथा में उपस्थित थे।
इसी नंबर को व्हाट्सएप में प्रयोग करें..


