
राजधानी के वरिष्ठ ह्रदय रोग चिकित्सक डॉ ए फ़रिश्ता कहते हैं.. मैंने इस सात दशक के उम्र में मेडिकल साइंस पर कई उतार चढ़ाव देखे, जिसमें पाया, दवा से ज्यादा मरीजों के लिए दुआएं एवं आत्मविश्वास काम करती हैं, इस आत्मविश्वाश को दृढ रखने के लिए प्रत्येक मनुष्य को नेकी के राह में चलनी अति आवश्यक हैं, कोरोना एक राक्षसी प्रवित्ति की महामारी वाइरस हैं, यह वाइरस किसी के ऊपर भी सवार हो सकती है, चाहे वह आम जनता हो या स्वयं कोई बडा चिकित्सक या राजनेता, जिस इंसान के अन्दर आत्म विश्वास मजबूत हो उसी के अन्दर उच्च प्रतिरोधक क्षमता का लक्षण देखा जा सकता है और यह लक्षण या गुण जिस इंसान के अंदर मानवतावाद नेक विचार के साथ आहार व्यवहार सात्विक हो.. वहीं इसके धनी हो सकते हैं..
यह बातें हम चिकित्सकों के ऊपर भी लागू होना अति आवश्यक है, चिकित्सा के क्षेत्र को व्यवसाय ना मानकर ईमानदारिता पूर्वक मानव सेवा का बड़ा अवसर मानना हमारे लिए फायदेमंद होगा..

कोरोना से घबराये नहीं, संक्रमण से बचे, मांस मदिरा दुर्व्यसन त्यागकर खान पान शाकाहारी रखे, इस गंभीर मामला को देखते हुए डॉक्टर ए फरिश्ता ने जनता से यह भी अपील किया कि वह सावधानी बरतें, बढ़ते भीड़-भाड़ से बचे, संक्रमण की संभावना ऐसे ही स्थान में हो सकती है, यदि कोई लक्षण दिखे तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपनी जांच कराये ताकि क्षेत्र में कोई गंभीर स्थिति ना बने.. साथ अपने आत्मविश्वाश को मजबूत बनाये रखने के लिए नियमित योगा मेडिटेशन एवं धर्मार्थ कार्य दान पुन्य पूजन अर्चन तथा मानव सेवा करते रहे, कोरोना आपको छुकर चली जाएगी…

(खबर रायपुर) पूरे देश के कई इलाकों में कोविड 19 के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है जिसको लेकर सरकार में चिंता जताई जा रही है,इधर नागरिकों को सजग रहने की सलाह भी दी जा रही है, इस बीच राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमित मरीज चिन्हित किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया, कोरोना कंट्रोल एवं डिमांड सेंटर के राज्य नोडल अधिकारी डॉक्टर खेमराज सोनवानी ने इस मामले की गहन पुष्टि की है..

बताई जा रही है लक्ष्मी नगर पचपेड़ी नाका निवासी एक व्यक्ति सर्दी खांसी के रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचा था, लक्षणों के आधार पर डॉक्टर को कोरोना की आशंका हुई इसके बाद उक्त सैंपल लिया गया, रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद तुरंत उसे आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया गया, अस्पताल प्रबंधन ने भी मरीज के संक्रमित होने की पुष्टि की, स्वास्थ्य विभाग की ओर से मरीज की परिजनों का सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई साथ ही हाल के दिनों में मरीज के संपर्क में आए लोगों की ट्रैकिंग और स्क्रीनिंग भी की जा रही है
बन रहे हमारे साथ..भ्रष्टाचार का होगा बड़ा खुलासा..👇🏼

हमारी वेब पोर्टल खबरें👇🏼 इनमें भी..
https://thirdeyevision.in/
https://kalchakranews24.org
