Breaking
6 Sep 2025, Sat

thirdeyevision सेवा में समर्पित भाव, पक्षाघात पीड़ित श्रमिक की मदद को रुका विधायक रोहित का काफिला

पत्रकार- रानुप्रिया(रायपुर): राजिम- शनिवार को रायपुर प्रवास के दौरान राजिम विधायक रोहित साहू का काफिला जब त्रिवेणी संगम राजिम स्थित महानदी पुल से गुजर रहा था, तभी उनकी नजर पुल पर सफाई कार्य में लगे एक श्रमिक पर पड़ी।

श्रमिक परस साहू, निवासी- श्यामनगर, पैरालिसिस (पक्षाघात) जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, फिर भी वे अपने सेवा के अंतिम वर्ष में फावड़ा लेकर कार्य कर रहे थे।

यह दृश्य अत्यंत मार्मिक था। विधायक श्री साहू ने तत्काल गाड़ी रुकवाई और श्रमिक से संवाद करने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी शारीरिक असमर्थता के चलते ठीक से बोल भी नहीं पा रहे थे।

इस मानवीय स्थिति को देखते हुए विधायक साहू ने तत्काल लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर निर्देशित किया कि परस साहू को उनके ग्राम श्यामनगर के समीप ही किसी उपयुक्त कार्य में लगाया जाए, जिससे उनकी तकलीफ कम हो और सेवा के अंतिम वर्ष में उन्हें सहारा मिल सके।

इस दौरान उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल चंद्राकर, जिला महामंत्री चंद्रशेखर साहू, भाजयुमो जिला महामंत्री द्वय थानसिंग निषाद, दीपक साहू, अमित वखारिया, ओमकार साहू भी उपस्थित रहे।

श्रमिक परस साहू जब यह दृश्य देख रहे थे कि एक जनप्रतिनिधि उनके लिए रुककर संवाद कर रहे हैं, तो उनकी आँखों से भावुकता के आँसू छलक पड़े। यह दृश्य वहां उपस्थित सभी लोगों के हृदय को छू गया।

विधायक रोहित साहू ने कहा कि – “सेवा ही हमारा संकल्प है। हर जरूरतमंद तक संवेदना और समाधान पहुँचाना ही हमारी प्राथमिकता है।” ईश्वर ने मुझे अवसर दिया, जनता के आशीर्वादो से मैं यहाँ तक पहुँच पाया हूँ…जहां तक मेरी नजरे पहुंचेगी, क्षेत्र के विकास एवं जनता की सेवा में पीछे नहीं रहूँगा…


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *