Breaking
3 Sep 2025, Wed

thirdeyevision विघ्नहर्ता श्री गणेश जी के आगमन पर… चिरायु लोमश ऋषि आश्रम में चल रहा पांच दिवसीय अखंड श्री राम नाम संकीर्तन

रानुप्रिया(रायपुर):- यह राम नाम संकीर्तन जन कल्याण की उद्देश्य से भगवान विघ्नहर्ता श्री गणपति देवा के आगमन के साथ-साथ ग्रामीण अंचल से पधारे हुए साधु-संत एवं साध्वी माता के द्वारा अखंड संकीर्तन 29 अगस्त 2025 से आरंभ होकर 2 सितंबर 2025 मंगलवार को समापन किया जाने की बात बताया.. लोमश ऋषि आश्रम के महंत श्री गोकुल गिरी (सर्वराकार) मनु भगत सिंह से चमसुर से चंपू शरण पंचू चरण राधे शरण,मधुबन से भीखम शरण धमनी से चित्रानंद सरस्वती, लीला शरण दाउलाल शरण, भीखम शरण, मातृशक्ति से अमृत बाई निखिल बाई, सूकारो बाई, केसर बाई, पार्वती बाई के साथ दर्जनों संकीर्तन माता-बहने भाई-बंधु के द्वारा यह धार्मिक आयोजन किया जा रहा है… इस राम नाम संकीर्तन से जनकल्याण के साथ-साथ, राम की प्रति आस्था, श्रद्धा एवं भक्ति की प्रतीक बताया गया… जहां ऊपरवारा के लहरी बाबा का भी आगमन बताया..

वही धर्मानुयायी डॉक्टर पन्नालाल वशिष्ठ ने कहा- सनातन धर्म के स्थापना के लिए इस धार्मिक एवं पवित्र स्थान पर अखंड संकीर्तन का आयोजन होना गौरव की बात कही..


https://www.facebook.com/share/r/16XHp7ZX8J

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *