Breaking
6 Sep 2025, Sat

thirdeyevision विधायक रोहित साहू के प्रयासों से गरियाबंद जिले में अनेक छात्रावासों के निर्माण हेतु 25 करोड़ रूपये की मिली स्वीकृति

रायपुर रानुप्रिया :- राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू के निरंतर प्रयासों के फ्लस्वरूप गरियाबंद जिले के आदिवासी क्षेत्रों एवं दूरस्थ व दुर्गम बसाहट में निवास करने वाले बच्चों की शिक्षा के लिए विशेष पहल रंग लाई है। उनके प्रयासों से आदिवासी क्षेत्र में केंद्रीय योजनाओं के तहत छात्रावास निर्माण के लिए करोड़ों रूपये की स्वीकृति मिली है जिससे आदिवासी अंचल में शिक्षर्थियों को सुविधाएं मिलेगी। इन स्वीकृतियों में धरती आबा जनजाति उत्कर्ष योजना अंतर्गत छुरा ब्लॉक के ग्राम कोठीगांव में 50 सीटर छात्रावास निर्माण के लिए 01 करोड़ 71 लाख रूपये, गरियाबंद ब्लॉक के ग्राम टीमनपुर में 50 सीटर छात्रावास के लिए 01 करोड़ 71 लाख रूपये,मैनपुर ब्लॉक के ग्राम मोंगराडीह में 100 सीटर छात्रावास के लिए 2 करोड़ 82 लाख रूपये की स्वीकृति मिली है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान” पीएम-जनमन योजना अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति क्षेत्रों के बाहुल्य बसाहटों में निवासरत परिवार के बच्चों के लिये गुणवत्तायुक्त शिक्षा सुविधा के साथ समग्र विकास के लिये अनेक छात्रावासों के निर्माण की स्वीकृति दी गई है जिसमें प्रमुख रूप से विकासखंड छुरा के ग्राम खड़मा में 100 सीटर छात्रावास के लिए 02 करोड़ 82 लाख रूपये, विकासखंड छुरा के ग्राम पिपरछेड़ी में 100 सीटर छात्रावास के लिए 2 करोड़ 82 लाख रूपये,विकासखंड गरियाबंद के धवलपुर में 100 सीटर छात्रावास के लिए 2 करोड़ 82 लाख रूपये, विकासखंड मैनपुर के ग्राम जिड़ार में 100 सीटर छात्रावास के लिए 2 करोड़ 82 लाख रूपये, विकासखंड मैनपुर के ग्राम जुगाड़ में 100 सीटर छात्रावास के लिए 2 करोड़ 82 लाख रूपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसी प्रकार स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता मिशन भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा पीएम जनमन अभियान के अंतर्गत माध्यमिक स्तर हेतु विशेष पिछड़ी जनजाति विद्यार्थियों के लिए छात्रावास निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है जिसके अंतर्गत गरियाबंद ब्लॉक के पिपरछेड़ी में 100 सीटर छात्रावास के लिए 02 करोड़ 75 लाख रूपये तथा मैनपुर ब्लॉक के जुगाड़ ने 50 सीटर छात्रावास के लिए 01 करोड़ 86 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति शामिल है। इस प्रकार गरियाबंद जिले के लिए बनने वाले विभिन्न छात्रावासों के लिए कुल 24 करोड़ 95 लाख रूपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है।

छात्रावास निर्माण के लिए लगभग 25 करोड़ की स्वीकृति मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए विधायक रोहित साहू ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार प्रकट किया है। विधायक ने कहा कि विशेष पिछड़ी जनजाति समाज के विद्यार्थियों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अहम पहल की गई है। विशेष पिछड़ी जनजातियों के बच्चों को सुलभ तरीके से शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए हमारे गरियाबंद जिले में सर्वसुविधायुक्त छात्रावास बनाए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि देश के अलग-अलग राज्यों में निवासरत् विभिन्न विशेष पिछड़ी जनजातियों के समग्र विकास और मुलभूत सुविधाओं के साथ उन्हें बुनियादी सुविधाएं देने के लिए केन्द्र सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री जनमन योजना प्रारंभ किया गया है। इस योजना से गरियाबंद जिले के छुरा, गरियाबंद व मैनपुर विकासखंड में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति समाज को लाभ मिलेगा। विधायक रोहित साहू ने ने बताया कि आजादी के बाद पिछड़ी जनजाति का सुध लेने वाला और उनके जीवन को बेहतर बनाने के संकल्पों के साथ किसी ने यह योजना बनाई है, तो वह प्रधानमंत्री श्री मोदी जी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सबका साथ,सबका विकास के संकल्पों को पूरा करते हुए मोदी जी के सभी गारंटी को पूरा कर रहे हैं। गरियाबंद जिले में प्रत्येक विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी निश्चित ही धन्यवाद के पात्र हैं।

ताज़ी, हेल्दी, स्वादिष्ट केक आपके खुशियों के अवसर पर आर्डर करें… 8817778421

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *