जान बचाकर भागे रिपोर्टर, ५ हमलावारों में ४ गिरफ्तार

हमला करने वाले ४ गुर्गो की गिरफ्तारी, वही मुख्य सरगना रेत माफिया की तलाश
राजिम क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन की कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों से मारपीट का मामला सामने आया है, रेत माफियाओं ने पत्रकारों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पीड़ित पत्रकार साथी, जब जान बचाकर भागे तो माफियाओं ने हवा में फायरिंग भी की, पूरी घटना गरियाबंद जिले के राजिम थाना क्षेत्र की है…
रिपोर्टर शेख ईमरान को रेत तस्कर के गुर्गे द्वारा अवैध खदान प्रवेश नहीं करने की धमकी देते हुए

जानकारी के अनुसार राज्य में क्षेत्र के ग्राम पितईबंद बकली, रावड में रेत माफियाओं द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा था, इस अवैध उत्खनन को कवरेज करने पत्रकारों की एक टीम सोमवार को ग्राम पितईबंद स्थित रेत घाट पहुंचे थे, पत्रकारों की टीम ने अवैध परिवहन में संलिप्त वाहनों को पकड़ा और जिला खनिज अधिकारी को सूचना दी, माइनिंग टीम को सूचना देने के बाद रेत माफिया के सात-आठ गुर्गे मौके पर पहुंच गए…
तस्कर के गुर्गे हथियार निकालते हुए…

इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बदसलूकी शुरू कर दी, पहले उन्होंने पत्रकारों से बहस की और फिर कैमरा और आईडी छीन ली, तभी माफिया के लोग उनका पीछा करने लगे, वहीं पत्रकार साथी इमरान का मन तो इस दौरान माफिया ने हवाई फायरिंग भी की, पत्रकारों की टीम ने किसी तरह अपनी जान बचाई और प्रशासन, पुलिस को घटना की जानकारी दी…
गरियाबंद जिले में दिन रात चल रही रेत की अवैध तस्करी…

मामले की गंभीरता को देखते हुए गरियाबंद कलेक्टर बीके सिंह ने तत्काल राजिम एसडीएम विशाल महाराणा को मौके पर भेजा, राजिम थाना प्रभारी अमृतलाल साहू भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, एडिशनल एसपी जितेंद्र चंद्राकर ने बताया कि राजिम पुलिस को तत्काल मौके पर भेजा गया, फिलहाल पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई, मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है…

वहीं घटना को लेकर पत्रकारों में आक्रोश फैल गया, पत्रकारों पर हमले की जानकारी मिलते ही, राजिम, नवापारा, गरियाबंद, कोपरा, फिंगेश्वर, छुरा समेत कई जगह से पत्रकार राजिम थाना पहुंचे हुए थे… जहां पुलिस धारा २९६/११५ (२) /३५१ (३)/ ३ (५) के तहत FIR किया… फ़िलहाल तस्करों के गुर्गो की तलाश जारी हैं….
हमारी चैनल इस मामले को लगातार प्रशासन को अवगत कराते आ रही हैं, पर प्रतीत होता है ये जिला के अधिकारी किसी बड़े अपराध के इंतजार में थे, देखे हमारी पीछली रिपोर्ट…

