Breaking
3 Sep 2025, Wed

thirdeyevision अखिल भारतीय रेडियो श्रोता सम्मेलन में आकस्मिक उद्घोषक भावना शर्मा सम्मानित

रानुप्रिया(रायपुर):- 24 अगस्त 2025 को बागपत उत्तर प्रदेश के वात्स्यायन पैलेस में अखिल भारतीय रेडियो श्रोता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के आकाशवाणी जगदलपुर और रायपुर के 6 आकस्मिक उद्घोषक सम्मानित हुए। आकाशवाणी रायपुर की आकस्मिक उद्घोषिका श्रीमती भावना शर्मा का सम्मान पगड़ी पहनाकर पुष्प गुच्छ, प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। आकाशवाणी जगदलपुर से गायत्री आचार्य, हरिप्रिया पानीग्राही, मर्सी स्वर्णा रानी और इश्तियाक मीर जी को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया । भावना शर्मा सन् 2000 से युववाणी कम्पीयर और सन् 2006 से आकस्मिक उद्घोषिका जगदलपुर और 2019 से आकाशवाणी रायपुर में अपनी सेवा दे रहीं हैं। श्रोताओं के इस सम्मेलन में देश के रायपुर, दिल्ली, इंद्रप्रस्थ, बरेली, पटियाला, कुरूक्षेत्र, रोहतक-हिसार सूरतगढ़, खंडवा और दिल्ली के साथ कई आकाशवाणी केंद्र के उद्घोषक सम्मानित हुए। सम्मेलन में मुख्य अतिथि श्री सुदर्शन शाह जी, अध्यक्षता की श्री परसराम साहु वरिष्ठ श्रोता छत्तीसगढ़ और विशेष अतिथि श्री श्याम वर्मा जी वरिष्ठ प्रसारक सेवानिवृत्त रायपुर और अन्य 18 राज्यों से आए श्रोतागण और एफ एम, रेडियो धड़कन की आकस्मिक उद्घोषक सम्मानित हुए। अखिल भारतीय रेडियो श्रोता सम्मेलन के आयोजक श्री संजय ढींगिया ने कहा कि आकाशवाणी के फरमाईश कार्यक्रम को बहुत पसंद किया जाता है। उद्घोषकों को अपने सामने पाकर हम धन्य हो जाते हैं। आकाशवाणी रायपुर की आकस्मिक उद्घोषिका भावना शर्मा ने श्रोताओं के स्नेह और सम्मान के लिए सभी श्रोताओं को तहे दिल से धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *