Breaking
25 Dec 2025, Thu

thirdeyevision जिला गरियाबंद मोटे कमीशन का बड़ा खेल, भ्रष्ट अफसर के संरक्षण में हो रहा रात-रात भरे बेखौफ रेत तस्करी

रानुप्रिया(रायपुर): छत्तीसगढ़ में एनजीटी के तहत नदियों से रेत दोहन पर 10 जून से 15 अक्टूबर तक रोक लगाई गई है, यह रोक केवल कागजों में ही देखी गई, इधर पूरे गरियाबंद जिले में रात-रात भरे धड़ल्ले से सैकड़ो हाईवा रेत तस्करी होते देखी जा रही है, यही नहीं यह रेत बकायदा बड़ी-बड़ी चैन माउंटिंग से 12-14 -16 चक्के के हाईवा में बेखौफ सीधे राजधानी को पार करते दुर्ग, भिलाई सप्लाई की जा रही है…

विश्वस्त सूत्रों का माने तो-चर्चा का विषय हैं इन अवैध खदानों में बेखौफ निकासी में बकायदा 8 से 10 चेक पोस्ट तथा आधे दर्जन से अधिक पुलिस थाने को मासिक एंट्री अदा करते निकाला जाने का मामला बताई जाती है..

अँधेरे होने के इंतजार में रात होते ही खदान जाने की तैयारी में ये गाड़िया…

शाम होते ही इर्द गिर्द खाली हाईवा जो रात होते ही अवैध खदानों में अवैध तस्करी करने जाने की तैयारी में पेट्रोल पंपों के ईर्द-गिर्द देखी जा सकती है…

स्पष्ट प्रतीत होता है.. इस संबंध में लगातार जिला प्रशासन को खबरों के माध्यम से सजक किया जाने के बावजूद विभाग की अफसर की बेशर्मी के आलम मौन रहना छत्तीसगढ़ के प्रति गद्दारी एवं कर्तव्यविहीन्ता की झलक दिखाई देती है..



शासकीय नियमों को ताक रख, विवादित पंचायतो में नीलामी की हो रही मुनादी..


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *