Breaking
28 Jan 2026, Wed

thirdeyevision जिला गरियाबंद: हैवानियत का नंगा नाच, किडनी मरीजो के चिता पर रोटी सेकते..ये मौत के दलाल…

रानुप्रिया(रायपुर): गरियाबंद जिला सुपेबेड़ा में इन किडनी पीड़ितो की सेवा के लिए लगाई गई 13 लाख की कीमत वाली महिंद्रा एंबुलेंस जिसमें खबरों का माने तो 12 महीनों में 15 लाख से अधिक का बिल बना दिया गया, जिसमें बकायदा 10 लाख का भुगतान भी कर दिया गया है, यह पूरा मामला गरियाबंद जिला से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के फंड से हुआ, जिस पर अधिकारियों के पास कोई संतोषजनक जवाब नहीं है, 26 जून 2024 को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जिस एंबुलेंस सेवा का उद्घाटन किया था वह बेहद खर्चीला साबित हुआ, रायपुर टिकरापारा की एक ट्रेवल्स कंपनी (शायद किसी मंत्री या अधिकारी के चहेता हो) द्वारा लगाई गई… बहरहाल खबरों का माने तो इस एंबुलेंस को 12 महीनों बाद बंद कर दिया गया, वहीं विभागीय अधिकारी खुलासा उपरांत सोशल मिडिया द्वारा छन-छन कर बातें सामने आने पर जिला प्रशासन के पास जवाब नहीं होने के कारण इसके महंगे संचालन के लिए कोई बजट नहीं था बताया गया, इसके बदले में जिले को मिली पांच नई एंबुलेंस में से एक सुपेबेड़ा भेजी गई जो पहले से ही 2 लाख किलोमीटर चल चुकी है और खटारा हालत में है, गरियाबंद के सीएमएचओ यूके नवरत्न ने नई एंबुलेंस के बदले जाने की पुष्टि की है, लेकिन पुरानी एंबुलेंस की प्रक्रिया और भुगतान पर कोई जानकारी नहीं दे पाए, उन्होंने बताया कि इस बारे में डीपीएम (जिला कार्यक्रम प्रबंधक) ही बता सकते हैं, जो अभी बाहर है…


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *