विधायक रोहित के सख्त निर्देश, गलत कार्य बर्दास्त नहीं, होगी कठोर कार्यवाही…

अवैध तस्करी की सूचना हो तो प्रशासन को सूचित करें…अपर कलेक्टर विशाल महाराणा
रेत माफिया के गुर्गे द्वारा पत्रकारों पर हमला दौड़ा-दौड़ा कर बुरी तरह पिटाई के बाद प्रशासन के सहयोग से उन्हें सुरक्षित निकाला गया ! वही पत्रकारों के ऊपर हमला पर बिफरे राजिम विधायक के निर्देश पर चंद घंटों में ही चार हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया..

पुलिस के इस सक्रिय भूमिका को लोगों ने काफी सराहा..
इधर शातिर माफिया अंधेरे का फायदा उठाकर आधी-आधी रात को चोरी-छिपे रेत तस्करी करते थे, वही इन तस्करों का हौसला बुलंद होते देख पत्रकारों पर हमले पर गुस्साए विधायक ने स्पष्ट कहा की पत्रकार समाज का आईना, यह हमारे परिवार हैं.. उस पर हमला निंदनीय, अतः विधायक के निर्देश पर इन माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की बात कहीं, जिसके चलते जिला कलेक्टर के निर्देश पर SDM राजिम विशाल महाराणा के नेतृत्व में पुलिस खनिज एवं राजस्व के सहयोग से रत-जगा कर विवादित रावड ग्राम से आधी रात दो चैन माउंटिंग एवं एक हाईवा को रंगे हाथ पकड़ा..



वही शाम होते-होते फिंगेश्वर के पास ग्राम-सड़कड़ा के सुखा नदी से एक हाईवा तथा एक चैन माउंटिंग के खिलाफ सख्त कार्यवाही किए, वहीं अपर कलेक्टर विशाल महाराणा ने आम जनता से अपील किया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार से कोई अवैध तस्करी हो तो प्रशासन का सहयोग करें। वह हमें सूचित करें, हम उसका नाम गोपनीय रखेंगे हमारा उद्देश्य जनता की सेवा एवं सुरक्षा के साथ क्षेत्र में अमन शांति कायम करना है !



ताज़ी, हेल्दी, स्वादिष्ट केक आपके खुशियों के अवसर पर आर्डर करें… 8817778421

हमारी अन्य खबरें 👇🏼
