Breaking
3 Sep 2025, Wed

thirdeyevision पत्रकारों के मांग जायज, जाँच उपरांत दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही (राजिम विधायक रोहित साहू)

सुशासन की सरकार में किसी भी कीमत में बर्दास्त नहीं किए जाएंगे अवैध कार्य : रोहित साहू

राजिम:- विगत दिनों राजिम क्षेत्र के ग्राम पितईबंद के रेत खदान में पत्रकारों के साथ हुई घटना के बाद गाहें बगाहें कई तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था। जिसमें कई तरह की भ्रामक तथ्यों के साथ आरोप प्रत्यारोप भी हुई। इन सभी बिंदुओं को लेकर राजिम के रेस्ट हॉउस में विधायक रोहित साहू ने पत्रकार वार्ता लेकर पूरे प्रकरण पर बेबाकी से अपनी राय रखी और कहा कि किसी भी तरह का अवैध कार्य बर्दास्त नहीं किया जायेगा। खनन की आड़ में माफियाओं को संरक्षण देने वालों पर कड़ी कार्रवाई लगातार की जाएगी।

सभी पत्रकार साथी लोकतंत्र के चौथे और मजबूत स्तम्भ हैं, पत्रकार समाज के दर्पण हैं, जिसके फ्लस्वरूप हमें अनेक समस्याओं की जानकारी भी समय-समय पर मिलती रहती है, ऐसे पत्रकारों पर हमला लोकतंत्र पर हमला है, जिसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है। मैं उक्त घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ।

इस निंदनीय घटना के पूर्व ही मैंने कलेक्टर, एसपी और खनिज विभाग के अधिकारियों को 3 जून को सभी अवैध खनन पर रोक लगाने का निर्देश दे दिया था और कार्यवाही भी हुई थी और 9 जून को हुआ घटना के बाद भी तत्काल संज्ञान लेते हुए दोषियों पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया, जिसके बाद चार लोगों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही भी हुई है। लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के साथ न्याय करने के लिए मेरी पूरी प्रतिबद्धता है जो हमेशा रहेगी।

साथ ही उसे संबंधित प्रशासनिक संस्थाओं को भी अवगत कराएं। मैं काफ़ी लंबे समय से राजनीति में हूँ और सार्वजनिक जीवन में हमेशा मैंने पारदर्शिता और सत्यनिष्ठा के साथ जनहित के कार्यों में अग्रसर रहा हूँ। इसलिए जनता ने जो आशीर्वाद दिया है और जिस कार्य को करने के लिए मुझे चुना है वही कार्य जनभावनाओं के अनुरूप करते आ रहा हूँ। मेरे राजनैतिक जीवन कभी भी अवैध कार्यों की संलिप्तता में दागदार नहीं रहा है, हमेशा जनहित के लिए मेरा समर्पण रहा है। कुछ दिनों से कुछ स्वार्थी तत्वों के द्वारा मेरे बारे में भ्रामक और तथ्यहीन जानकारियां सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जा रहे थे और रेत खनन में मेरी संलिप्तता के झूठे आरोप गढ़ रहे थे। यह कोरी अफवाह है और एक स्वच्छ छवि के जनप्रतिनिधि की छवि को धूमिल करने का कुत्सित प्रयास किया गया। मैं विधि विशेषज्ञ की राय लेकर इस पर कानूनी कार्यवाही का भी विचार कर रहा हूँ।

शासन के निर्धारित नियमों के तहत होगी रेत खनन के कार्य
विधायक रोहित साहू ने कहा कि रेत खनन की प्रक्रिया शासन द्वारा खनिज प्रावधानों के तहत होगी, निर्धारित मूल्य एवं निविदा आमंत्रण के बाद खदानों का आबँटन होता है जिसकी निगरानी और क्रियान्वयन संबंधित विभाग व प्रशासन के द्वारा होती है।

हमारी अन्य यूट्यूब खबरे…👇🏼

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *