Breaking
24 Dec 2025, Wed

thirdeyevision बाबा गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक रोहित साहू, बाबा को बताया महान समाज सुधारक

रानुप्रिया(रायपुर):- बाबा गुरु घासीदास जयंती के पावन अवसर पर 18 दिसंबर को राजिम के सतनामी पारा तथा विधायक रोहित साहू के निजग्राम पिपरछेड़ी में सतनामी समाज द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक रोहित साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बाबा गुरु घासीदास जी की प्रतिमा पर माथा टेककर आशीर्वाद लिया और क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।

समारोह को संबोधित करते हुए विधायक रोहित साहू ने कहा बाबा गुरु घासीदास जी केवल एक संत नहीं, बल्कि विश्व के सबसे बड़े समाज सुधारक थे। उन्होंने ‘मनखे-मनखे एक समान’ का संदेश देकर समाज में व्याप्त भेदभाव, ऊंच-नीच और कुरीतियों को जड़ से मिटाने का काम किया। उन्होंने आगे कहा कि बाबा के बताए गए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर ही एक आदर्श समाज का निर्माण किया जा सकता है, उनके विचार आज के समय में और भी अधिक प्रासंगिक हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सतनामी समाज के पदाधिकारी और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विधायक ने जैतखाम की पूजा अर्चना कर सभी को बाबाजी के संदेशों को आत्मसात करने तथा शांति और भाईचारे के साथ रहने की बात कही। इस अवसर पर राजिम के कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव, सतनामी समाज अध्यक्ष जेठूराम कोसरे, पार्षद मंशाराम कुर्रे, पार्षद सुमित्रा निराला, पार्षद आकाश राजपूत, राकेश मांडरे, पूर्व पार्षद ओमप्रकाश आड़ील, देवदास घृतलहरे सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वहीं पिपरछेड़ी के कार्यक्रम में राजिम मंडल अध्यक्ष रिकेश साहू जिला पंचायत सभापति द्वय नंदनी ओंकार साहू, शिवांगी चतुर्वेदी, जनपद पंचायत फ़िंगेश्वर अध्यक्ष इंद्राणी नेहरू साहू, जनपद पंचायत छुरा अध्यक्ष मीरा ठाकुर, सरपंच संघ अध्यक्ष हरीश साहू, उपसरपंच नंदजी साहू, मंशाराम साहू, खम्हन साहू, किसलाल साहू, अर्जुन लाल साहू, परमानंद सोनवानी, लखन रात्रे सहित बड़ी संख्या में सतनामी समाज के गणमान्य लोग एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।


इसी नंबर को व्हाट्सएप में प्रयोग करें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *