सेवा निवृत्त शिक्षिका द्वारा सुहागनो को किया गया सम्मान

रानुप्रिया(रायपुर):- यंग वूमेंस ग्रुप नवापारा राजिम के मेंबर्स का सेवानिवृत शिक्षिका द्वारा सम्मान उनके तीज उत्सव कार्यक्रम में किया गया, यंग वूमेंस ग्रुप ने मनाया तीज उत्सव, इसमें सुहागन महिलाएं सुहाग के त्योहार तीज उत्सव का खूब आनंद लिये, इसमें विविध गेम्स के साथ नृत्य और महिलाओ में छुपी प्रतिभा देखने को मिला, इस मौके पर सेवा निवृत शिक्षिका केशर लता मिश्रा जी ने ग्रुप के लगातार 5 वर्षो के कार्यों से उनके समाज के प्रति सोच और कार्यों पर खुश होकर सबको एक-एक शील्ड प्रदान कर समाज में ऐसे ही अच्छे कार्य करने सबको प्रेरित किया, इस मौके पर तीज उत्सव आयोजन पर उनके साथ मीता महाडिक, सोनल महाडिक, लक्ष्मी साहू राजिम, मधु नत्थानी राजिम, उर्वशी शर्मा, पूजा पांडे, अभिलाषा कामदार, रिचा जैन, नवापारा से रहे, साथ ही वूमेंस ग्रुप पर सेवा देने वाले सभी मेंबर्स का सम्मान हुआ जिसमे मोना नागवानी, स्वर्णजीत कौर, नीरजा पांडे, प्रीति कुररा, सोमी चावला, रुचि शर्मा, दीपिका राजपूत, रूखमणी साहू, रश्मि तिवारी, कीर्तिका फोटानी, सौम्या ललवानी, सुषमा यदु, पलक सुंदरानी, नेहा मकवाना, प्रियंका मेश्राम जैसे सक्रिय मेंबर्स का सम्मान हुआ…
ग्रुप की संयोजिका दीप्ति मिश्रा ने बताया कि इस ग्रुप से जुड़े सभी महिलाओ में एक अलग योग्यता है और साथ ही उनके यहां के परिवार का स्पेशली सबके जीवनसथियो को धन्यवाद दिया जो हमारे ग्रुप को अपनी पत्नियों के माध्यम से हमारे सामाजिक कार्य में हमे निरंतर 5 वर्षो से सहयोग दे रहे है…
