Breaking
25 Dec 2025, Thu

thirdeyevision पोखरा में कृषि विश्वविद्यालय हो.. हमारे पास 173.5.40 हे. सरकारी जमीन पहले से आरक्षित

रानुप्रिया(रायपुर): गरियाबंद जिला के फिंगेश्वर विकासखंड क्षेत्र में इन दिनों कृषि विश्वविद्यालय खोला जाने का जोर जोरों से चल रही है.. लगातार कई आंदोलन का भी रूपरेखा देखी जा रही है.. वहीं पोखरा, परसदा, हतखोज, रावड, बकली क्षेत्र के सैकड़ो किसानों ने राजिम‌ के अनु विभागीय अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा..

इन सारी परिस्थितियों को मध्येनजर रखते रखते माननीय मुख्यमंत्री से निवेदन है कि वह कृषि विश्वविद्यालय पोखरा फार्म हाउस में ही नीव रखें..

(जहां पोखरा में कृषि महाविद्यालय के भवन एवं अनुसंधान केंद्र‌ को पोखरा‌ चालू‌ ‌कराने मुख्यमंत्री जी के नाम श्री विष्णु देव साय के नाम से लिखित में ज्ञापन दिया)

मुख्य आवेदक समाज सेवक नारायण प्रसाद के साथ..पोखरा के रोमन लाल बंजारे ग्राम विकास समिति सचिव हिराऊराम साहू दौलतराव भोसले जी राजकुमार साहू जी बुथ अध्यक्ष उप सरपंच श्री नरेन्द्र निसाद भागीरथी साहू सदस्य भुवन राम पटेल परसदा जोशी से नारायण साहू तिजेशवर सेन रकशा से मदनलाल साहू जी लेखराम धुरू दुग्ध कैया खपरी से मदनलाल साहू जी तुकाराम साहू घनेशवर साहू जी लखन लाल साहू जी एवं आवेदन पत्र में तकरीबन 50 से अधिक जनहितैषी ग्रामीण एवं क्षेत्रवासियों ‌के हस्ताक्षर युक्त माननीय मुख्यमंत्री के ध्यान आकर्षण आवेदन पेश किया…


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *