Breaking
6 Sep 2025, Sat

thirdeyevision गोपनीयता प्रोटोकाल के नए नियम, शासकीय उच्च अस्पतालों में सीधे पत्रकारों को नो एंट्री

छत्तीसगढ़ शासन चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर नवा रायपुर जारी १३ जून २०२५ के आदेशानुसार शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध चिकित्सालय के संयुक्त संचालक एवं अस्पताल अधीक्षक तथा समस्त अधिष्ठाता को मिडिया प्रबंधन एवं प्रोटोकॉल के नए नियम पालन हेतु निर्देशित किया गया

इस सर्कुलर में कहा गया है कि चिकित्सालयों में मीडिया प्रबंधन के लिए एक स्पष्ट और प्रभावी प्रोटोकॉल होना अत्यन्त महत्वपूर्ण है। यह सुनिश्चित करता है कि अस्पताल में रोगियों की गोपनीयता, सुरक्षा और शांति बनी रहे, साथ ही मीडिया को भी आवश्यक जानकारी समय पर और सही तरीके से मिल सके इस हेतु कुछ प्रमुख दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित समस्त भाासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालयों में एक नामित मीडिया सम्पर्क अधिकारी (मीडिया लाइजन ऑफिसर) या जनसम्पर्क अधिकारी (पब्लिक रिलेशनंस ऑफिसर) प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी अधिकारी स्तर का नियुक्त करे। इस अधिकारी के माध्यम से ही मीडिया को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। उक्त अधिकारी अस्पताल के वरिष्ठ प्रबंधन से जानकारी प्राप्त कर उसे मीडिया तक पहुंचाने के लिए अधिकृत होगा।

गोपनीयता का सम्मान :- मरीज की गोपनीयता का सम्मान सर्वोपरि है। मीडिया को किसी भी रोगी के बारे में जानकारी, फोटो या वीडियो लेने की अनुमति नहीं दिया जाना है, जब तक की रोगी या उसके कानूनी अभिभावक से लिखित सहमति न हो।

हमारी युट्यूब चैनल लिंक  https://youtube.com/@kalchakra365

अन्य वेब https://kalchakranews24.org

ताज़ी, हेल्दी, स्वादिष्ट केक आपके खुशियों के अवसर पर आर्डर करें… 8817778421

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *