Breaking
29 Jan 2026, Thu

thirdeyevision राजिम कल्प कुंभ मेला व्यवस्था के लिए अधिकारियों के साथ चाक चौबंद निरीक्षण किया.. विधायक रोहित साहू

रानुप्रिया(रायपुर):- माघी पूर्णिमा में लगने वाला राजिम कल्प कुंभ मेला 2026 इस बार 2 फरवरी से 15 फरवरी तक चलेगा.. जिसमें आगामी मेला की तैयारी को दृष्टिगत रखते हुए राजिम विधायक रोहित साहूद्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र की तैयारियों बहुत ही गंभीरता से स्थल निरीक्षण किया।

जहां भी अधिकारियों को स्वच्छता, सुरक्षा, यातायात, पेयजल, विद्युत एवं आपदा प्रबंधन की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
वही विधायक रोहित साहू ने कहा- जनसुविधा, अनुशासन और सुचारु आयोजन हमारी प्राथमिकता होगी। प्रशासनिक समन्वय व जन-सहभागिता से मेला को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और भव्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध हम सब हैं, ताकि श्रद्धालुओं व नागरिकों को बेहतर अनुभव प्राप्त हो। साथ इस वर्ष राजीव कल्प कुंभ की भव्यता देखने योग्य होगी.. इस पर अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु गण मेला का लुफ्त उठाते हुए भगवान श्री राजीव लोचन एवं कुलेश्वर महादेव के आशीवादों का पुण्य जरूर लाभ ले


इसी नंबर को व्हाट्सएप में प्रयोग करें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *