Breaking
6 Sep 2025, Sat

THIRDEYEVISION शक्तिपीठ राजिम में ६ दिवसीय शिविर में व्यक्तित्व निर्माण के साथ वृक्ष लगाने की प्रेरणा

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशन में युवा शिविरों का आयोजन सभी जिलों में किया जा रहा है इसी कड़ी में गायत्री शक्तिपीठ राजिम में ब्लाक स्तरीय व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर का आयोजन 26 मई से 31 मई तक किया जा रहा है…

मुख्य अतिथि के रूप में पधारे चंदूलाल साहू अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य गृह भंडार निगम एवं पूर्व सांसद, टीकम राम साहू जिला समन्वयक, टीकम सेन ब्लॉक समन्वयक एवं प्रांतीय प्रशिक्षक टोली के रूप में पधारे रोमा साहू योगेश साहू राजेश देवांगन के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साथ ही सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया। चंदूलाल साहू मुख्य प्रबंध ट्रस्टी गायत्री शक्तिपीठ राजिम ने कहा शिविर में पधारे सभी युवा भाई बहन सौभाग्यशाली हैं। पुस्तकीय ज्ञान के अलावा देश दुनिया की खबर आप सबको होनी चाहिए क्या अच्छा है बुरा है इसका भी ज्ञान हम सबको होनी चाहिए ।इस शिविर से आप लोगों को जीवन जीने की दिशा धारा प्राप्त होगी। मनुष्य में देवत्व का उदय एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण पूज्य गुरुदेव का परिकल्पना है। जिन्हें आप सब लोग अपने चरित्र का निर्माण करके पूरा करेंगे। जो भी बातें यहां से सिखाई जाएंगी उसे अपने जीवन में अमल करें। देश के नवनिर्माण में युवाओं की अहम भूमिका होती है। अपना सुधार ही संसार की सबसे बड़ी सेवा है।

शिविर के तृतीय दिवस राजिम नगर में विशाल व्यसन मुक्ति रैली भी निकाली गई तथा व्यसन मुक्ति संकल्प सभी शिविरार्थियों के द्वारा लिया गया। जिसमें आम जनता को जागरूक करने एवं नशा के दुष्प्रभाव जैसे गुटखा खाओ गाल गलाओ नशा नाश की जड़ है भाई फल इसका अतिशय दुखदाई जैसे नारे लगाते हुए एवं बैनर पोस्टर के माध्यम से व्यसन मुक्ति गीत साथ ही नशेड़ी नुक्कड़ नाटक करते हुए शव यात्रा के माध्यम से लोगों को जगाने का प्रयास किया गया। जिसमें गायत्री परिवार के भाई बहनों ने लगभग 200 की संख्या में भाग लिए जिसमें प्रमुख रूप से गायत्री शक्तिपीठ राजिम के ट्रस्टी गण पूरे विकासखंड फिंगेश्वर के इकाई प्रमुख ब्लॉक समन्वयक सभी पदाधिकारीगण मां भगवती महिला मंडल की बहने परिवाजकगण विशेष रूप से भाग लिए।

गायत्री शक्तिपीठ राजिम में आवासीय व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर चल रहा है जिसमें 105 युवा भाई बहन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रांत स्तरीय टोली प्रशिक्षक के रूप में पधारे योगेश साहू राजेश देवांगन रोमा साहू चेतना चौहान बच्चो का मार्गदर्शन कर रहे हैं।सभी शिविरार्थी प्रतिदिन प्रातः 4:00 बजे से जागरण कर प्रातः 5:30 बजे से योग कक्षा में भाग लेकर योग सीख रहे है। तत्पश्चात युवाओं के समग्र व्यक्तित्व निर्माण पर विभिन्न कक्षाएं जैसे जीवन लक्ष्य व कैरियर निर्माण व्यक्तित्व निर्माण के सूत्र सफलता के सूत्र तनाव प्रबंधन मेमोरी पावर स्वस्थ जीवन के सूत्र गायत्री महाविज्ञान जीवनी शक्ति का सदुपयोग संस्कारों का विज्ञान पर्यावरण संरक्षण व्यसन मुक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर कक्षाएं चल रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *