Breaking
24 Dec 2025, Wed

thirdeyevision शिव महापुराण: विधायक रोहित साहू ने की पूजा-अर्चना, बोले—‘शिव पुराण श्रवण का अवसर सौभाग्य की बात’

रानुप्रिया(रायपुर): गरियाबंद गांधी मैदान में शिव शक्ति महिला परिवार द्वारा आयोजित सात दिवसीय संगीतमय शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा के अंतिम दिवस शनिवार को राजिम विधायक रोहित साहू शामिल हुए। विधायक साहू ने कथा स्थल पहुँचकर पार्थिव शिवलिंग की पूजा-अर्चना की और कथावाचक पंडित पलक नरेंद्र पांडेय का साल-श्रीफल से सम्मान किया। जिसके बाद श्रद्धालुओं के साथ बैठकर कथा का श्रवण किया, इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर और नगर पालिका अध्यक्ष रिखीराम यादव भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विधायक रोहित विधायक साहू ने कहा कि शिव पुराण जैसी धार्मिक कथाएँ समाज में आध्यात्मिक ऊर्जा, प्रेरणा और सकारात्मक विचारों का संचार करती हैं। शिव महापुराण का श्रवण सौभाग्य से मिलता है। उन्होंने शिव शक्ति महिला परिवार की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने बड़ी संख्या में मातृशक्ति और नगरवासियों को धर्म से जोड़ने का सराहनीय प्रयास किया है। धर्म जागरण यह काम नई पीढ़ी में आस्था जागृत करने का भी काम करेगा।

नगर पालिका अध्यक्ष रिखीराम यादव ने कहा कि यह पहला अवसर है जब गरियाबंद में माताएँ-बहनें मिलकर इतना भव्य धार्मिक आयोजन कर रही हैं, उन्होंने कहा कि गरियाबंद धर्म प्रेमियों का नगर है और यहाँ मातृशक्ति की उपस्थिति हर आयोजन को सफल बनाती है।

जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर ने कहा कि धर्म का पथ कठिन है, लेकिन शिव पुराण से विघ्न-बाधाएँ दूर होती हैं और सुख-समृद्धि के साथ आत्मीय शांति मिलती है, उन्होंने उपस्थित लोगों से धर्म के मार्ग पर दृढ़ता से आगे बढ़ने का आह्वान किया।

इस अवसर पर जिला महामंत्री चंद्रशेखर साहू, जिला मंत्री सुरेंद्र सोनटेके, पूर्व नपा अध्यक्ष मिलेश्वरी साहू, पारस ठाकुर, सागर मयाणी, राजू साहू, परमेश्वर सेन, प्रतीक सिंह, सूरज सिन्हा, अमित वखारिया, यश मिश्रा, किशोर साहू सहित समिति प्रमुख शत्रुघन साहू, विजय साहू, लखन साहू, नेहरू साहू, पुष्पा साहू, रेणुका साहू, त्रिवेणी दीवान, पार्वती साहू, रेखा सोनवानी, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपास्थित रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *