Breaking
24 Dec 2025, Wed

thirdeyevision महत्वपूर्ण स्वीकृति ‘डबल इंजन सरकार’ की सौगात है जो सबका साथ, सबका विकास के मूल मंत्र पर काम कर रही है…

रानुप्रिया(रायपुर):- राजिम विधानसभा क्षेत्र की बहुत पुरानी बहुप्रतीक्षित मांग अब विधायक रोहित साहू के लगातार प्रयासों से पूरी होने जा रही है। लगातार अनेक विकास परियोजनाओं और वर्षों पुरानी समस्याओं का निदान करने वाले विधायक रोहित साहू ने जब से क्षेत्र के विधायक के रूप में बागडोर संभाली है, तब से ही विकास की एक नई लहर देखने को मिल रही है। उनका कार्यकाल महज पद नहीं, बल्कि जन-सेवा और चौतरफा विकास का पर्याय बन गया है। विधायक रोहित साहू अपने निरंतर प्रयास, सेवा और समर्पण भाव से क्षेत्र के विकास को एक नई पहचान दे रहे हैं। लंबे समय से सुदृढ़ीकरण की बाट जोह रहे राजिम विधानसभा क्षेत्र के मड़वाडीह – सिर्रीखुर्द सड़क (लंबाई 10.05) के बहुप्रतीक्षित सुदृढ़ीकरण (मजबूत बनाने) कार्य के लिए अंततः 01 करोड़ 71 लाख 63 हजार रुपये की स्वीकृति मिल गई है। साथ ही छुरा ब्लॉक के खरखरा से रसेला मार्ग (लंबाई 18.71 किमी) के मजबूतीकरण के लिए भी 03 करोड़ 18 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। इसके अतिरिक्त क्षेत्र के अनेक सड़कों के पेंच मरम्मत कार्य हेतु 05 करोड़ 10 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है 

जिससे क्षेत्र की सड़कों का मरम्मत कार्य भी तत्काल प्रारंभ हो गया है और आमजनों को गड्ढामुक्त सड़कें आवागमन के लिए उपलब्ध रहेंगी। यह स्वीकृति क्षेत्र के विधायक रोहित साहू के निरंतर और अथक प्रयासों का परिणाम है, जिससे क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर दौड़ गई है। पिछले कई वर्षों से क्षेत्र के मड़वाडीह-सिर्रीखुर्द मार्ग, खरखरा-रसेला मार्ग सहित अनेक पहुंच मार्ग मजबूतीकरण के अभाव में क्षेत्रवासियों और राहगीरों के लिए बड़ी परेशानी का सबब बनी हुई थी। सड़कों पर गड्ढों और धूल के कारण न सिर्फ आवागमन मुश्किल हो गया था, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया था। विधायक रोहित साहू ने इस समस्या को गंभीरता से लिया और लगातार शासन स्तर पर इसकी स्वीकृति के लिए प्रयासरत रहे। उनके विशेष प्रयासों से ही अब इन सभी महत्वपूर्ण परियोजना के लिए लगभग 10 करोड़ रुपये से अधिक राशि की स्वीकृति मिली है। इस स्वीकृति से क्षेत्रवासियों को नई सौगात मिली है।

यह प्रगति का नया मार्ग, डबल इंजन में डबल गति से हो रहा विकास : विधायक रोहित
विधायक रोहित ने इस अवसर पर कहा, “यह सिर्फ एक सड़क नहीं है, यह हमारे क्षेत्र के समृद्धि और प्रगति का मार्ग है। हमने जनता से जो वादा किया था, उसे पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। लगभग 10 करोड़ रुपए से अधिक की राशि यह सुनिश्चित करेगी कि आने वाले कई वर्षों तक हमारे क्षेत्र की जनता को आवागमन में कोई परेशानी न हो। विधायक रोहित साहू ने इस स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्रीद्वय विजय शर्मा व अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी का आभार जताया है। उन्होंने आगे कहा कि यह महत्वपूर्ण स्वीकृति ‘डबल इंजन सरकार’ की सौगात है जो सबका साथ, सबका विकास के मूल मंत्र पर काम कर रही है। यह सौगात स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि जब केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार एक साथ काम करती हैं, तो विकास कितनी तेजी और पारदर्शिता से ज़मीन पर उतरता है। यह सरकार हर वर्ग, हर क्षेत्र के विकास को लेकर सजगता से कार्य कर रही है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मोदी जी की गारंटी को धरातल पर उतारने का कार्य कर रहे हैं जिसके परिणामस्वरूप क्षेत्र की जनता को नई सौगात मिल रही है। वर्षों पुरानी बहुप्रतीक्षित मांग भी अब पूरी होने जा रही है, राजिम विधानसभा क्षेत्र में लगातार एक के बाद विकास के कार्य हो रहे हैं जो वर्षों से फलीभूत होने की प्रतीक्षा कर रहे थे। भाजपा की डबल इंजन सरकार में वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान लगातार हो रहा है और आने वाले समय में भी विकास के नए कार्य क्षेत्रवासियों को देखने को मिलेंगे।


इसी नंबर को व्हाट्सएप में प्रयोग करें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *