Breaking
6 Sep 2025, Sat

thirdeyevision इस सावन वृक्ष लगाने का दिया सन्देश.. सोलह श्रृंगार कर उत्सव मनाये यंग वूमेंस ग्रुप की महिलाये..

महिलाओ में जिन्होने सोलह श्रृंगार किया उनको गिफ्ट भी दिया गया, साथ ही सभी ने मिलकर आगे होने वाले सामाजिक पहल पर चर्चा की और सदकार्य के लिये हमेशा साथ रहने की बात की गई, सावन के इस पावन पर्व को आप सभी महिलाओ को एक जुट होकर एक ही मंच पर धूमधाम से मानने तथा ग्रुप ने सर्व समाज की महिलाओं को मनाने हेतु प्रेरित किया ताकि सभी महिलाएं एक दूसरे से परिचित होकर विभिन्न क्षेत्रों के गाइडलाइंस प्राप्त कर सके, जिससे आने वाली पीढ़ियों को हमेशा सही कैरियर गाइड लाइंस मिलते रहे और उनको हम महिलाओ द्वारा हर क्षेत्र का मार्गदर्शन सब युवा पीढ़ी को मिलते रहे…

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेणु सेवानी, मोना नागवानी, हर्षा फोटानी, पलक सुंदरानी, दीपिका राजपूत, प्रियंका मेश्राम, नीरजा पांडे, वंदना दुबे और दिप्ती मिश्रा गंडेचा आदि द्वारा सहयोग दिया गया जिससे कार्यक्रम सफल रहा….


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *