Breaking
3 Sep 2025, Wed

thirdeyevision त्रिदिवसीय पार्थिव शिवलिंग अभिषेक से नगर रहा शिवमय.. (विधायक रोहित के संरक्षण, दीदी प्रज्ञा भारती के सानिध्य में सनातन ध्वजवाहिनी तथा केदारेश्वर सेवा समिति ने कराया आयोजन)

राजिम विधायक रोहित साहू स:परिवार पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर प्रज्ञा दीदी के उपस्थिति में किया पूजन अभिषेक

राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा स:पत्नीक दर्शन को पहुंचे कुलेश्वर महादेव मंदिर

राजिम। सावन मास के शुभ अवसर पर नगर की सनातन ध्वज वाहिनी राजिम द्वारा के नेतृत्व में प्रख्यात आध्यात्मिक साध्वी महंत प्रज्ञा भारती के सानिध्य में त्रिदिवसीय पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक कार्यक्रम का भव्य आयोजन राजिम में संपन्न हुआ। आयोजन स्थल पर भक्ति, श्रद्धा और आध्यात्मिक ऊर्जा का अद्भुत वातावरण बना रहा।

इस पावन अवसर पर राजिम विधायक रोहित साहू एवं छत्तीसगढ़ भंडार गृह निगम के अध्यक्ष चंदूलाल साहू भी उपस्थित रहे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने रुद्राभिषेक में भाग लेकर क्षेत्रवासियों की खुशहाली के लिए भगवान शिव से आशीर्वाद मांगा।
प्रज्ञा भारती जी के निर्देशन में तीन दिवसीय शिवलिंग निर्माण… वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भव्य रुद्राभिषेक, संगीतमय शिव भजन, शिव तांडव, सामूहिक आरती

इस कार्यक्रम में क्षेत्र की महिलाओं, युवाओं व बच्चों की भागीदारी रही समापन दिवस पर विशाल भंडारा व प्रसाद वितरण किया गया।

राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा सपत्नीक पहुंचे राजिम,किया भगवान राजीवलोचन एवं कुलेश्वर महादेव का दर्शन विधायक रोहित साहू के साथ त्रिदिवसीय पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक कार्यक्रम में हुए सहभागी


पूरी खबर हमारी यु ट्यूब खबर कालचक्र ३६५ में जरुर देखे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *