Breaking
6 Sep 2025, Sat

thirdeyevision वैदिक तंत्रोक्त पद्धति से श्रावणी अनुष्ठान, लोमश ऋषि आश्रम बेलाही घाट में आप सादर आमंत्रित

श्रावण के प्रत्येक सोमवार तांत्रोक्त विधि से पार्थिव शिवलिंग पूजन-आचार्य: पं. टिमन पांडेय (उड़ीसा द्वारा)

इस श्रावण धर्म नगरी राजिम के त्रिवेणी संगम महानदी में स्थित त्रेता युगीन माता सीता के अंजुलि द्वारा निर्मित ‘कुलेश्वर महादेव’ से लगा पवित्र लोमष ऋषि आश्रम बेलाही घाट में जहां वनवास के वक्त इसी दंडकारण्य के आश्रम में माता सीता ने शिव उपासना किया था..

ईश्वरीय सत्ता के आदेश में ऋषि परंपरा के अनुरूप प्रकांड पंडित ज्ञानियों के सानिध्य में आध्यात्मिक एवं धार्मिक अनुष्ठान, पूजन-कीर्तन किया जा रहा है, जिसका मूल स्वरूप 25 जुलाई से विशेष अनुष्ठान प्रारंभ किया जाएगा। वशिष्ठ जी ने यह भी बताया कि…

*प्रथम चरण में वैदिक कर्मकांड आश्रम में प्रातः ब्रह्म मुहूर्त से ही 3 घंटे वैदिक वेद पाठ पंडितों द्वारा किया जा रहा है… *द्वितीय चरण में प्रत्येक सोमवार को आचार्य पंडित टिमन पांडे (गुरु सत्ता अनुशरणम ट्रस्ट हल्दी पीठ नुआपाडा उड़ीसा) के पीठाधीश्वर द्वारा प्रातः 9:30 से 12:30 तक पार्थिव शिवलिंग निर्माण तथा तांत्रोक्त विधि-विधान से पूजन अभिषेक किया जाएगा..
*तीसरे चरण में पंडित अश्वनी प्रसाद दुबे (भक्ति वेदांत तथा प्रसिद्ध भागवताचार्य) के श्रीमुख से प्रति दिवस दोपहर 1:30 से 5:30 तक सत्य सनातन धर्म पर वैदिक व्याख्यान ज्ञान प्रवाह दिया जाएगा..

*चतुर्थ चरण में प्रसिद्ध प्रवचन कार पं. विशाल दास वैष्णव (कर्मकांडी आचार्य द्वारा) प्रभु महिमा पर कथा पुराण सुनाया जाएगा..

विस्तृत खबरो के लिए हमारी यूट्यूब चैनल Kalchakra365


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *