Breaking
3 Sep 2025, Wed

thirdeyevision विष्णु देव सरकार को जिला प्रशासन का ठेंगा..रात होते ही खुलेआम प्रशासनिक संरक्षण में हो रहा सैकड़ो हाईवा रेत तस्करी..

पत्रकार- रानुप्रिया(रायपुर) : एक ओर पूरे छत्तीसगढ़ में विष्णु सरकार के सुशासन का डंका बज रहा है, हमारे राजिम के ऊर्जावान विधायक रोहित साहू द्वारा क्षेत्र की सुव्यवस्था के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं, पूरा जिला में विकास की सैकड़ो सौगातो का अंबार लगा रहे है.. इधर ये रेत माफिया जिला प्रशासन के सहयोग से ही, रात होते खुलेआम सैकड़ो हाईवा रेत की तस्करी करते नजर आ रहे हैं..

विष्णु देव सरकार कैबिनेट रेत की अवैध उत्खनन से परेशान… तस्करों पर लगाम कसने के लिए छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम 2019 और 2023 को निरस्त करते हुए ‘छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम-2025’ को मंजूरी दे दी है।

(14 मई 2025 — सचिव श्री दयानंद ने कहा कि रेत के अवैध खनन व परिवहन को रोकने के लिए जिला स्तर पर गठित टास्क फोर्स के माध्यम से निरंतर निगरानी रखी जाएगी)
इस नए नियम का मुख्य उद्देश्य रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर सख्ती से रोक लगाना है, पर दूसरी ओर गरियाबंद जिला प्रशासन के संरक्षण में खुलेआम दिन-रात सैकड़ो ट्रिपे रेत तस्करी की जा रही है…

(तभी तो राजिम बस स्टैंड के सुंदरलाल शर्मा चौक पर पीसीआर गाड़ी के समक्ष खुलेआम अवैध तस्करी होते देखी गई.. यकीन ना हो तो लाइफ वीडियो ब्रॉडकास्ट को आप गौर फरमाए..)

पूरी आंखों देखे हाल देखें हमारे यूट्यूब चैनल ‘कालचक्र 365’ में


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *